Total Pageviews

Wednesday, August 10, 2011

मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता

मुंबई. (देश दुनिया). विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920’ के जरिए बॉलीवुड में दस्तक देने वाली तारिका अदा शर्मा इसी कैंप की अगली हॉरर फिल्म ‘फिर’ में नजर आने वाली हैं. एक बार फिर हॉरर फिल्मों के जरिए वापसी पर अदा ने कहा, ‘मैं ऐसी फिल्मों से अपनी शुरूआत करना चाहती थी जो मुझ पर केंद्रित हो. 1920 में मुझे बहुत अच्छा किरदार निभाने को मिला. कुछ लोग तो इस इंडस्ट्री में पिछले 10 साल से जमे हुए है लेकिन उन्हें अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका तक नहीं मिलता है. इसलिए बिना किसी फिल्मी पृष्ठभूमि के मुझे अगर एक फिल्म मिलती है, चाहे वह सुपरनेचुरल या थ्रिलर या कॉमेडी हो मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है.’ वर्ष 2008 में आई इस हॉरर फिल्म की कहानी एक विवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कि एक वर्ष 1920 के एक मकान में रहता है. इस फिल्म में उनके साथ रजनीश दुग्गल भी थे. एक ही तरह के फिल्मों में दोहराव के सवाल पर अदा ने कहा, ‘मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचती हूं. मुझे नहीं लगता कि लोग यह धारणा बनाएंगे कि यह लड़की हॉरर फिल्म करती है, इसलिए खूबसूरत नहीं दिख सकती है.’ अपनी दूसरी फिल्म ‘फिर’ में अदा एक बार फिर रजनीश के साथ नजर आएंगी. इसमें उनके साथ अदाकारा रोशनी चोपड़ा भी दिखेंगी. इसमें वह दिशा के किरदार में डॉक्टर की भूमिका में रजनीश की मदद करती हुई दिखेंगी.

No comments:

Post a Comment