मुंबई. (देश दुनिया). शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा ने अपनी एक्ट्रेस बेटी को समय रहते प्रोफेशनल डाउनफॉल से बचा लिया है। शिल्पा के इंडो-चाइनीज प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'द डिजायरः ए जर्नी ऑफ ए वोमैन' पैसों की कमी के कारण डिब्बाबंद हो गई थी। तब सुनंदा फिल्म के निर्माण में आगे आईं। सुनंदा ने फिल्म को एडिट कर 145 मिनट से छोटा कर 95 मिनट की कर दी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से शिल्पा और शीतल मेनन के लेस्बियन एंगल को भी हटाने का निर्णय लिया। सुनंदा ने स्वीकार करते हुए कहा, "वेबसाइट पर ट्रेसी शियून को को-प्रोड्यूसर बताया जा रहा है लेकिन यह सच नहीं है। मैं इस प्रोजेक्ट की एकमात्र प्रोड्यूसर हूं। जब मैं फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी थी तो यह मुश्किलों में घिरी हुई थी। यह एक साल से ज्यादा समय से पैसों के कारण अटकी हुई थी लेकिन मैंने इसमें संभावनाएं देखीं। मुझे बताया गया था कि केवल कुछ ही हफ्तों की शूट बची हुई है लेकिन पूरी फिल्म को शूट करने में छह महीने से ज्यादा ही समय लग गया। इसकी कहानी और शिल्पा का रोल दोनों ही काफी अच्छे हैं।" फिल्म में एक भारतीय लड़की ओडिसी नृत्य प्रदर्शन के जरिये मानसिक शांति की तलाश करती है।
No comments:
Post a Comment