Total Pageviews

Saturday, August 6, 2011

ग्रेसी सिंह फिर आएँगी नजर

मुंबई.(देश दुनिया).’लगान’ की हीरोइन ग्रेसी सिंह लम्बे समय बाद फिर नजर आएँगी। उन्होंने हाल ही में ‘घोघोरानी- ए मैजिक फ्रेंड’ नामक फिल्म साइन की है, जो पूरी तरह से नायिका प्रधान है। फिल्म के निर्देशक ललन कुमार कंज कहते हैं ‘इन दिनों सिर्फ हीरो प्रधान फिल्में बनती हैं, लेकिन मेरी कहानी नायिका प्रधान है। यदि कहानी और निर्देशन में दम है तो फिल्म जरूर चलती है भले ही वह नायिका प्रधान क्यों न हो। हीरो के लिए मेरी फिल्म में कुछ दृश्य और एक गाना होगा।‘ सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। ग्रेसी सिंह के अलावा सिकंदर, सोनिका गिल, रश्मि पारेख, इकबाल सिंह गज्जन फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं। फिल्म के निर्माता सुनील कुमार हैं। 

No comments:

Post a Comment