Total Pageviews

Saturday, August 6, 2011

श्रेया सरन की सलमान से नजदीकियां


मुंबई.(देश दुनिया).दक्षिण से आईं श्रेया सरन इन दिनों सलमान खान से नजदीकियां बढ़ाने में लगी हैं। सलमान न केवल बड़े स्टार हैं बल्कि नई हीरोइनों के करियर बनाने का उन्हें शौक भी है। कैटरीना, असिन, जरीन और सोनाक्षी जैसी नायिकाओं को आगे तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही है। श्रेया और सलमान की कुछ दिनों पहले मुलाकात हुई थी और उसी का फायदा वे उठाने की कोशिश में वे लगी हुई हैं। वैसे भी सलमान इन दिनों दक्षिण भारत में बनने वाली फिल्मों पर नजरें जमाएं हुए हैं ताकि उनके रीमेक बनाकर वे बॉलीवुड में अपने दबदबे को कायम रख सकें। पिछले दिनों सलमान की बहन का जन्मदिन भी था और श्रेया उस पार्टी में पहुंच गई थी। उन्हें देख कई लोग चौंक पड़े। श्रेया तुझे मेरी कसम, आवारापन, एक, मिशन इस्तांबुल जैसी फिल्मों के जरिये वे प्रयास भी कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। 

No comments:

Post a Comment