मुंबई.(देश दुनिया). मॉडल से अभिनेत्री बनीं मुग्धा गोडसे को अब रैम्प पर चलना ज्यादा पसंद नहीं आता। मुग्धा कहती हैं कि इन दिनों रैम्प पर चलना बहुत आम बात हो गई है। क्योंकि हर कलाकार ऐसा करने लगा है। मुग्धा ने कहा कि जब मैंने 'फैशन' में काम करने के लिए सहमति दी, तभी मॉडलिंग करना छोड़ दिया था। मैं कभी-कभार रैम्प पर नजर आई, लेकिन वास्तव में अब यह एक आम बात हो गई है। हर कलाकार ऐसा कर रहा है। मैंने तय किया कि मैं इस तरह के कुछ खास अवसरों पर ही ऐसा करूंगी।
No comments:
Post a Comment