मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को 27 लाख रूपए का पेन गिफ्ट में मिला है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सोनम को इतना कीमती पेन दिया किसने? सोनम को यह पेन उनके पापा अनिल कपूर ने बतौर गिफ्ट या किसी कंपनी ने पेन के विज्ञापन के लिए एनडोर्समेंट के रूप में नहीं दिया है। बल्कि सोनम की अपकमिंग फिल्म "मौसम" के डायरेक्टर और जाने-माने अभिनेता पंकज कपूर ने दिया है। दरअसल मौसम फिल्म की शूटिंग के दौरान पंकज ने लीड कपल शाहिद कपूर और सोनम कपूर पर फोन पर बात करने, एसएमएस करने और यहां तक कि ई-मेल का इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी लगा दी थी। वो चाहते थे कि सोनम और शाहिद को एक-दूसरे से जो भी कहना हो वो खत के जरिए शेयर करें। सूत्रों की मानें तो शुरूआत में शाहिद और सोनम दोनों को ही इसमें काफी परेशानी आई। सोनम की दिक्कत को देखते हुए पंकज कपूर ने उन्हें उत्साहित करने के लिए लिमिटेड एडिशन वाली 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कार्टियर पेन गिफ्ट में दिया। इस पेन में हीरो भी जड़े हुए हैं और इसकी कीमत 27 लाख रूपए बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment