Total Pageviews

Friday, August 12, 2011

शिल्पा बनी बौद्ध भिक्षुणी


मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड से बहुत दिनों तक दूर रहने के बाद हॉट शिल्पा शेट्टी एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नजर आएंग़ी पर इस बार ऐसे रूप में की उनके चाहने वाले दंग रह जाएंगें। एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के बैनर तले बन रही फिल्म 'द डिजायर' में शिल्पा गंजी नजर आएंगी। खास बात यह है कि शिल्पा ने अपना सिर नहीं मुंड़वाया है बल्कि मेकअप के जरिए बॉल्ड लुक अपनाया है। इस फिल्म में शिल्पा एक बौद्ध भिक्षुणी का किरदार निभा रही हैं।  इस फिल्म में शिल्पा के साथ एक चायनीज अभिनेता झिया यू भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा अनुपम खेर, जया प्रदा, विक्रम गोखले भी प्रमुख भूमिकाओं में है। इंडो-चायनीज बैनर में बनी इस फिल्म की निर्माता है सुनंदा शेट्टी (शिल्पा की मां) और इसे निर्देशित किया है आर सरथ ने। इस फिल्म को न्यूयार्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा।
  

No comments:

Post a Comment