मुंबई. (देश दुनिया). वर्षों तक अपनी लव लाइफ छुपाने के बाद आखिरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि वे एक हैंडसम लड़के के साथ एक साल से भी ज्यादा समय से डेटिंग कर रहीं हैं। अब वे पहली शादी के असफल हो जाने के बाद दूसरी शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में माही ने खुलासा किया कि वह एक बार फिर से प्यार में हैं। हालांकि माही ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में और कुछ बताने से इंकार कर दिया है। माही ने कहा, "मैं उसका नाम नहीं बता सकती। हां, वह इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ नहीं है और गोवा का रहने वाला है। वह बहुत हैंडसम और प्यारा है। हम एक-दूसरे को सालों से जानते हैं लेकिन पिछले डेढ़ साल से ही हमने डेटिंग शुरू की है। पहली शादी के असफल होने के बाद मैं किसी भी तरह के रिलेशनशिप बनाने से डरती थी लेकिन यह वास्तव में बहुत अच्छा है। वह हर उस समय मेरे साथ रहा है जब भी मुझे उसकी जरूरत महसूस हुई है।" माही ने कहा कि वे एक बार फिर से शादी के लिए तैयार हैं। इस समय माही राम गोपाल वर्मा की फिल्म नॉट ए लव स्टोरी के प्रोमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म नीरज ग्रोवर मर्डर केस पर आधारित है। माही इस फिल्म में एक्ट्रेस मारिया सुसाईराज का किरदार निभा रहीं हैं जो प्रेमी एमिले जेरोम के साथ इस मर्डर केस में आरोपी बनाईं गईं थीं। हम आशा करते हैं कि माही इस बार लकी साबित हों।
No comments:
Post a Comment