मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन को एक नया प्रशंसक मिल गया है। इस प्रशंसक को असिन भी काफी भाव दे रहीं हैं और उसे ढ़ेर सारे चॉकलेट्स, रोज और टेडी बियर भी दिए हैं। यह प्रशंसक है फिल्म 'हाउसफुल 2' के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला का आठ साल का बेटा शुभान। असिन के करीबी सूत्र के अनुसार लंदन में फिल्म की शूटिंग शेड्यूल के दौरान शुभान को लगातार असिन के साथ देखा गया। इस दौरान असिन ने उन्हें लॉलीपॉप्स, रोजेज और टेडी बियर्स गिफ्ट किए। असिन को जब भी फुरसत मिलती वे शुभान के साथ समय गुजारतीं। ऐसा पहली बार हुआ है कि असिन को इतना यंग प्रशंसक मिला है। एक्टर नील नितिन मुकेश को यह सुनकर जरूर आश्यर्य होगा? अगर उन्होंने इस बच्चे से आकर टिप्स लिया होता तो असिन के साथ उनका ब्रेकअप नहीं हुआ होता।
No comments:
Post a Comment