Total Pageviews

Friday, August 5, 2011

इंटरनेशनल फेस्टिवल में शिल्पा शेट्टी की फिल्म


मुंबई. (देश दुनिया). "द न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल" में शिल्पा शेट्टी अभिनित हिंदी फिल्म "द डिजायर" की स्क्रिनिंग 24 अगस्त को होगी। टेन गोल्डन स्टार बैनर तले बनी इस फिल्म की निर्माता सुनंदा शेट्टी है और सह निर्माता शी युन है। भारत-चीन के सहयोग से बनने वाली संभवत: यह पहली फिल्म है। हिंदी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और चायनीज अभिनेता जिया यू की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में अनुपम खेर, जयाप्रदा, विक्रम गोखले और आसिफ भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में संगीत शंकर एहसान लोय और विश्वमोहन भट्ट ने दिया है। फिल्म की शूटिंग केरल, गुजरात, महाराष्ट्र और आन्ध्रप्रदेश के अतिरिक्त मलेशिया में हुई है। सूत्रों के मुताबिक "द डिजायर" नृत्य, संगीत, कला और प्रेम पर आधारित ऎसी कहानी पर आधारित है, जिनके लिए सरहदें कोई मायने नहीं रखती। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का प्रीमियर जिनेवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे "द बेस्ट नेरेटिव फीचर फिल्म" अवॉर्ड भी मिल चुका है। 

No comments:

Post a Comment