मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के पाकिस्तानी फिल्म में काम करने की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शबाना वजाहत अब्बास काजमी की फिल्म द डस्क में काम करने वाली है। हालांकि शबाना ने इस खबर का खण्डन किया है। वजाहत ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया था कि शबाना जल्द ही उनकी फिल्म में दिखाई देगी। काजमी ने कहा था कि फिल्म में शबाना की भूमिका छोटी लेकिन महत्वपूर्ण है। जब शबाना को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने सहमति नहीं दी है। शबाना ने कहा कि वजाहत ने पत्र लिखकर उन्हें फिल्म के बारे में जानकारी दी थी लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट अभी भी नहीं मिली है। जब काजमी से शबाना के इस खण्डन के बारे में पूछा गया तो वह पूर्व में दिए गए बयान से पलट गए। काजमी ने कहा कि वह शबाना के मैनेजर कैरोल डिसूजा के संपर्क में हैं। उनको फिल्म के स्क्रिप्ट की कॉपी भेजी गई है। हम यह बात पूरे विश्वास से नहीं कह सकते कि शबाना फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो जाएगी। अगर वह फिल्म में काम करने के लिए राजी हो जाती है तो यह बड़ी खबर होगी।
No comments:
Post a Comment