मुंबई.(देश दुनिया). मुन्नाभाई सीरिज की तीसरी फिल्म के लिए मुन्नाभाई की अटकलों पर विराम लग गया है। संजय दत्त ने कहा कि मुन्नाभाई पार्ट-3 में वे ही मुन्ना बनेंगे। उनकी जगह किसी और को यह भूमिका नहीं दी गई है। फिल्म से उन्हें निकाले जाने खबरें गलत हैं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक राज कुमार हिरानी से बात की है। फिलहाल वे फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है। राजू ने उम्मीद जताई है कि अगले साल तक फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। संजय ने कहा कि वे अपना 25 किलो वजन कम कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment