Total Pageviews

Sunday, July 3, 2011

डायन बनेगी विद्या बालन

मुंबई.(देश दुनिया). डायन विशाल भारद्वाज और एकता कपूर की अहम फिल्म है। इसमें लीड रोल में इमरान हाशमी हैं। पहले इस फिल्म में रानी मुखर्जी को साइन किया जा रहा था। रानी शुरूआत में तो फिल्म करने के लिए तैयार हो गई थीं लेकिन बाद में रानी ने अपना निर्णय बदल दिया। कहानी एक पुरूष और तीन महिलाओं से उसके रिश्ते की है। इनमें से एक डायन है और कहना जरूरी नहीं होगा कि वही फीमेल लीड है। रानी को शुरूआत में तो स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी लेकिन कुछ दिनों में उनका फैसला बदल गया। शायद हर कोई डायन नहीं बनना चाहता है। हालांकि एकता और विशाल इमरान को इस फिल्म में साइन करने को लेकर निश्चिंत थे। अब रानी के इंकार करने के बाद विशाल इस फिल्म में विद्या बालन को ले रहे हैं। विशाल ने इससे पहले विद्या को फिल्म इश्किया के सीक्वल में साइन नहीं किया। उन्होंने नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी के साथ दो नई एक्ट्रेस साइन की हैं। फिल्म डायन की स्क्रिप्ट को लेकर विशाल और विद्या में लंबी चर्चा हुई थी। उन्हें ये विषय बहुत पसंद आया था। फिल्म में दो और एक्ट्रेस होंगी इससे विद्या को कोई परेशानी नहीं है। हालांकि विद्या के पास फिलहाल डेट्स नहीं हैं। उनके पास एकता की फिल्म डर्टी पिक्चर के अलावा भी कुछ और प्रोजेक्ट्स हैं। 

No comments:

Post a Comment