Total Pageviews

Saturday, July 2, 2011

गाना मेरे लिए फन था

मुंबई.(देश दुनिया). अभय देओल की नई फिल्म "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" की खास बात यह है कि इसमें उन्होंने न सिर्फ डांस किया है, बल्कि ऋतिक और फरहान के साथ एक गाना भी गाया है। यह गाना है "सेनोरिटा"। सिंगिंग को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अभय कहते हैं, "गाना मेरे लिए फन था। हालांकि मैं कोई सिंगर नहीं हूं, गाने को लेकर थोड़ा चिंतित भी था, पर मैं डांस से ज्यादा गाने को लेकर एक्साइटेड था। गाना मैंने पहली बार गाया है। किसी और के गाए गीत के साथ लिप्स सिंक्रोनाइज करना मुझे बहुत बुरा लगता है, क्योंकि यह कैरेक्टर के ग्राफ को किल करता है। इस फिल्म में चूंकि मेरी अपनी आवाज है, इसलिए कैरेक्टर पर फिल्माए गाने में रीयल टच आया है।" अभय ने मिनिषा के साथ "हनीमून टे्रवल्स" में एक डांस किया था, लेकिन डांस को लेकर उनकी अरूचि देखकर हैरानी होती है। वे कहते हैं, "मैंने डांस बड़े बेमन से किया। मैं डांस को लेकर कभी एक्साइटेड नहीं रहा। हमें प्रैक्टिस के लिए वक्त भी नहीं मिला, क्योंकि शूटिंग के सिर्फ तीन दिन पहले मेन स्टेप्स फाइनल हो गए थे।

No comments:

Post a Comment