मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म डबल धमाल को मिले अच्छे रेस्पांस के बाद इसके निर्माता और निर्देशक इंद्र कुमार का हौंसला काफी बुलंद है। यही वजह है कि अब वे धमाल सिरीज की अगली फिल्म के बारे में सोचने लगे हैं। 2007 में धमाल रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर हिट करार दे दिया था। धमाल के हिट होते ही इसके सीक्वल के बारे में सोचा जाने लगा था। चूंकि इसके लीड कलाकारों संजय दत्त, अरशद वारसी और रितेश देशमुख के पास तारीखों का टोटा था, इसलिए इसके सीक्वल के निर्माण में थोड़ा ज्यादा समय लग गया। इंद्र कुमार का कहना है कि टोटल धमाल में ज्यादातर कलाकार डबल धमाल के ही रहेंगे, लेकिन जलेबी बाई यानी मल्लिका के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। क्या मल्लिका से इंद्र कुमार का पंगा हो चुका है? जानकारों का तो यही कहना है कि इंद्र कुमार मल्लिका के एटीट्यूट से तंग आ चुके हैं। फिल्म के प्रमोशन की शुरूआत में तो मैडम एम ने पूरा ध्यान दिया, परंतु बाद में उनके नखरे शुरू हो गए। कई बार तो ऐसा हुआ कि वे प्रमोशनल कार्यक्रमों से बिना बताए ही गायब हो गईं। स्टेज से इंद्र कुमार उनका नाम पुकारते रहे, लेकिन तब तक मल्लिका गुल हो चुकी थीं। टोटल धमाल में मल्लिका को लेने के बारे में इंद्र कुमार का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी कहने का कोई मतलब नहीं। फिलहाल तो वे डबल धमाल की सफलता का मजा ले रहे हैं। टोटल धमाल की स्क्रिप्ट में मल्लिका की जरूरत होगी, तभी उन्हें लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment