मुंबई.(देश दुनिया). दिग्गज संगीतकार भूपेन हजारिका ने गांधी टू हिटलर फिल्म के लिये महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो गाया है। फिल्म के सह़-निर्माता और पटकथा लेखक नलिन रंजन सिंह के अनुसार, द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि में फिल्म का संगीत तैयार किया गया है। एडोल्फ हिटलर की भूमिका में रघुबीर यादव और उनकी प्रेमिका इवा बारून की भूमिका में नेहा धूपिया हैं। फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी जबकि इसका संगीत सात जुलाई को लांच होगा। असमिया संगीत के इस प्रतिष्ठित कलाकार की उम्र 86 वर्ष हो गयी है और उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। मुंबई के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। गीतकार पल्लवी मिश्रा के मुताबिक रिकार्डिंग के बाद अपनी आवाज सुनकर हजारिका काफी रोमांचित थे।
No comments:
Post a Comment