मुंबई.(देश दुनिया). हिन्दी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन संजय मिश्रा अब फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं। हालांकि, संजय मिश्रा उस समय तक शाहरूख खान और अनिल कपूर के साथ फिल्में कर चुके थे तथा उनके खाते में सत्या जैसी फिल्म दर्ज थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें 1999 के वल्र्ड क्रिकेट कप के दौरान टीवी पर एप्पल सिंह के गेटअप से पहचाना गया। अब तक पचास से ज्यादा फिल्में कर चुके संजय की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म का नाम प्रणाम वालेकुम है। फिल्म की कहानी पाकिस्तान से इंस्पायर है इसमें पाकिस्तान से कुछ एक्टर भी हैं। कम्यूनल हार्मोनी जैसे अनयूजुअल सब्जेक्ट पर लिखी गई यह अनयूजुअल स्टोरी एक सिटकॉम है। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप कपूर कहते हैं, हम लोगों को हंसाना चाहते हैं। आप इमेजिन कर सकते हैं कि जब संजय मिश्रा जैसा कॉमेडियन फिल्म का डायरेक्शन कर रहा है तो क्या होगा।
No comments:
Post a Comment