Total Pageviews
Friday, July 15, 2011
अब कौन बनेगी मधुर की हीरोइन
मुंबई.(देश दुनिया). मधुर भंडारकर अब ऎश्वर्या राय का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं। इस रेस में प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर शामिल हैं। मधुर फैशन की स्टार प्रियंका को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं जो फिलहाल यूएस में छुटि्टयां बिता रही हैं। दूसरी ओर यूटीवी के रॉनी स्क्रूवाला करीना से चर्चा कर रहे हैं। ऎश ने प्रेगनेंट होने के कारण ये फिल्म छोड़ दी है। इस बीच मधुर और बच्चन परिवार में बहस भी हुई कि ऎश ने ये खबर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले क्यों नहीं बताई। ऎश की वजह से फिल्म डिले हो रही है। ऎश की रिप्लेसमेंट के लिए करीना, कैटरीना, विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा के नाम सामने आ रहे थे। करीना फिल्म बॉडीगार्ड की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वे एजेंट विनोद की शूटिंग करेंगी। प्रियंका दूसरी ओर कुणाल कोहली की और अनुराग बसु की फिल्म बर्फी की शूटिंग कर रही हैं। रॉनी करीना से बात कर रहे हैं ताकि शूटिंग के लिए उनकी डेट्स मिल सके। हीरोइन मधुर की ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन बच्चन परिवार की खुशखबरी ने उनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। ऎश ने हीरोइन के एक स्मोकिंग सीन को शूट करने से भी इंकार कर दिया था। हाल ही में यूटीवी ने घोषणा की है कि वे फिल्म की लीडिंग लेडी की तलाश कर रहे हैं। हीरोइन के फाइनल होते ही शूटिंग शुरू की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment