मुंबई.(देश दुनिया).फिल्म निर्माता केतन मेहता की ‘रंग रसिया’ को दूसरे ‘लंदन भारतीय फिल्म समारोह’ में पुरस्कार प्रदान किया गया. यह फिल्म मशहूर भारतीय चित्रकार राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित है. मंगलवार को समाप्त हुए दो सप्ताह तक चले फिल्म समारोह में रंग रसिया को दर्शकों की पसंद के लिहाज से सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर मेहता ने कहा,मैं इस बात से रोमांचित हूं कि मेरी इस फिल्म को लंदन भारतीय फिल्म समारोह में दर्शकों का लोकप्रियता पुरस्कार मिला.
No comments:
Post a Comment