मुंबई.(देश दुनिया). हैरी पॉटर की मशहूर हिरोइन एमा वाटसन अपनी आगामी फिल्म में कपड़े उतारेगी. यह सुनकर आपके दिल में गुदगुदी हो रही होगी. एमा के अनुसार यह अनुभव उनके लिए बहुत ही मजेदार रहा. एमा का कहना है कि वह अपनी छवि को बदलना चाहती है इसलिए वह अपने कैरेक्टर से मुक्त होकर नए-नए रोल आजमा रही है. एमा ने बहुत ही कम उम्र में ही काफी प्रसिद्धी पा ली है. बताया जा रहा है कि एमा वाटसन स्टीफेन चौब्सकी की आगामी फिल्म में अपने शरीर का खुलकर प्रदर्शन करेंगी. वह अपनी काया को खुल कर दिखाने वाली हैं. इस फिल्म में उन्होंने अपने सारे कपड़े उतार दिए हैं.बहुत खुश नहीं होईए इस फिल्म में पूरी तरह से नग्न नहीं होंगी. वह सिर्फ हॉट लिंगरी में नजर आएंगी.
No comments:
Post a Comment