Total Pageviews

Sunday, July 3, 2011

राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन स्थापित करेगी सरकार

मुंबई.(देश दुनिया).केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि सरकार जल्दी ही एक राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन (एनएफएचएम) स्थापित करेगी, जो पूरे देश की फिल्मी विरासत को डिजीटलीकृत करेगा। सोनी ने अपने मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में कहा था कि योजना आयोग ने एनएफएचएम के गठन के लिए हाल ही में 6.60 अरब रुपये की राशि को स्वीकृति दी है।  एनएफएचएम भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एनएफएआई), राष्ट्रीय फिल्म विकास प्राधिकरण (एनएफडीसी), फिल्म्स डिवीजन (एफडी), फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) और चिल्ड्रंस फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएफएसआई) सहित देशभर में अन्य विभागों में संरक्षित फिल्मों को डिजीटलीकृत करने पर जोर देगा।

No comments:

Post a Comment