Total Pageviews

Sunday, July 3, 2011

मारिया सुसाइराज पर फिल्म बनाएँगे रामगोपाल वर्मा

मुंबई.(देश दुनिया). मशहूर निर्देशक रामगोपाल वर्मा नीरज ग्रोवर हत्याकाण्ड पर फिल्म बनाना चाहते हैं। वर्मा ने हत्याकाण्ड में दोषी मारिया सुसाइराज को बतौर हीरोइन लेने की भी बात कही है। रामगोपाल वर्मा के इस कदम से बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां नाराज है। नीरज के पिता भी रामू के इस कदम से काफी आहत हैं। मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का कहना है कि नीरज ग्रोवर हत्याकाण्ड में सनसनी है इसलिए रामगोपाल वर्मा इसे कैश करना चाहते हैं। बेनेगल ने कहा कि वह ऎसी चीजे पसंद नहीं करते क्योंकि यह बहुत भयानक है। उन्होंने कहा कि कोई इतना नीचे नहीं गिर सकता। नीरज ग्रोवर के पिता अमरनाथ ग्रोवर कहना है कि उनके बेटे की हत्या का मजाक न बनाया जाए। अगर राम गोपाल वर्मा को फिल्म बनानी ही है तो उन्हें कम से कम एक बार हमसे बात तो करनी चाहिए थी। लेकिन रामगोपाल वर्मा का इन बातों पर कोई असर नहीं हो रहा है। रामू का कहा है कि फिल्म प्रचार के लिए ही होती है और अगर कोई यह कहता है कि मैं प्रचार के लिए फिल्म बनाता हूं तो इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। वहीँ, मारिया जल्द ही एक रियलिटी शो का हिस्सा भी बन सकती है। 

No comments:

Post a Comment