मुंबई.(देश दुनिया).केरल सरकार ने फिल्म निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन को राज्य चलचित्र अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है। इस मामले में आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किए जाएगा। 54 वर्षीय प्रियदर्शन फिल्म निर्देशक के.आर. मोहन के बाद यह पदभार संभालेंगे। केरल के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया है। उन्होंने 1984 में मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पटकथा लेखक भी रह चुके हैं।2008 में फिल्म कांचीवरम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार समेत उन्हें अनेक पुरस्करों से नवाजा जा चुका है।
No comments:
Post a Comment