Total Pageviews

Friday, July 15, 2011

‘गली-गली में चोर है’ में आयशा टाकिया

मुंबई.(देश दुनिया). फिल्मयमला पगला दीवानाके निर्देशक समीर कार्णिक ने आयशा टाकिया को अपनी अगली फिल्मगली-गली में चोर हैके लिए साइन किया है। इस फिल्म में आयशा काफी समय से फिल्मी पर्दे पर से गायब रहने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है।

No comments:

Post a Comment