Total Pageviews

Thursday, July 14, 2011

अंग्रेजी का गाना गाएंगी आशा भोसले

मुंबई.(देश दुनिया).प्रसिद्ध पार्श्वगायिका आशा भोसले विल टू लिव फिल्म में बप्पी लाहिरी के साथ मिलकर अंग्रेजी का गाना गाएंगी। यह गाना कैंसर से पीडि़त बेटे को बचाने के प्रयास में लगे एक पिता को लेकर लिखा गया है। लाहिरी ने इस फिल्म के लिए पश्चिमी और भारतीय संगीत का मिश्रण तैयार किया है। प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय गायक एम सी हैमर ने इस फिल्म के प्रमुख गीत के लिए अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में गीत गाने वालों में सुनिधि चौहान, कुमार शानू, शेरोन प्रभाकर, रीमा लाहिरी और ममता शर्मा शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment