मुंबई.(देश दुनिया).पूर्व विश्व सुंदरी व अभिनेत्री सुष्मिता सेन अब एक उत्तेजक आइटम नंबर करना चाहती हैं. सुष्मिता सेन ‘फिजा' व ‘नायक' जैसी फिल्मों में आइटम नंबर्स पर थिरक चुकीं हैं. सुष्मिता की अंतिम फिल्म अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘नो प्रॉब्लम' थी, जो पिछले साल प्रदर्शित हुई थी. उन्होंने कहा, मुझे जीतना पसंद है लेकिन मुझे चूहा दौड़ पसंद नहीं है, मैं शुक्रवार के शुक्रवार होने वाले सफलता के उतार-चढ़ाव के साथ सहजता महसूस नहीं करती. मैंने ‘मैं हूं ना' की थी और लोगों को लगा था कि अब मैं साड़ियों में व भड़कीली भूमिकाओं में दिखूंगी. इसके बाद मैंने ‘चिंगारी' की और लोग मुझसे नफरत करने लगे लेकिन मैं प्रयोग करती हूं. अब मैं कुछ नई पटकथाएं पढ़ रही हूं. उन्होंने ब्लूमबर्ग यूटीवी पर शनिवार को प्रदर्शित होने वाले ‘द डेट सीजन 2' कार्यक्रम में साक्षात्कार के दौरान कहा, मैं आइटम नंबर करना चाहती हूं और नृत्य के साथ लौटना चाहती हूं. मैं वास्तव में एक उत्तेजक आइटम नंबर करना चाहती हूं. सुष्मिता इन दिनों मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए भारतीय प्रतिभागी का चयन करने के काम से जुड़ी हुई हैं. वह अपनी कम्पनी ‘आई एम शी- मिस यूनिवर्स इंडिया' के जरिए ऐसा कर रही हैं.
No comments:
Post a Comment