मुंबई.(देश दुनिया). नए दौर के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी कभी भी अपनी फिल्मों की थीम को रिपीट नहीं करते। यही वजह है कि "खोसला का घोसला", "ओए लकी, लकी ओए" और "लव, सैक्स और धोखा" के लिए वे खासे चर्चा में रहे। इनमें पहली दो फिल्मों ने तो नेशनल फिल्म अवार्ड जीता था। अब वे अपनी पॉलिटिकल थ्रिलर "शंघाई" में फिर कुछ नया लेकर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में अभय देओल और इमरान हाशमी को उनके कैरेक्टर्स के मुताबिक नया लुक दिया है- एक मूंछधारी, तो दूसरा तोंदधारी।
No comments:
Post a Comment