मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेता आमिर खान अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म देहली बैली के आई हेट यू एज आई लव यू गीत में आइटम ब्वॉय के रूप में नजर आए हैं। आमिर कहते हैं कि फिल्म में आइटम नंबर शामिल करना कहानी की मांग थी और पब्लिसिटी के लिए ऎसा नहीं किया गया है। आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, "फिल्म की पब्लिसिटी के लिए इसमें आइटम नंबर नहीं डाला गया है। यह गीत इसलिए शामिल किया गया, क्योंकि निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर को ऎसा करने की जरूरत महसूस हुई। इसका फिल्म की कहानी से संबंध है। स्क्रिप्ट में डिस्को फाइटर का रोल हमेशा मौजूद रहता है। जब स्क्रिप्ट की पहली कॉपी मेरे पास आई, तब भी उसमें डिस्को फाइटर था।" खास बात यह है कि आमिर की पत्नी किरण राव चाहती थी कि यह आइटम नंबर आमिर ही करे। आमिर के मुताबिक, "जब किरण ने आइटम नंबर करने के लिए कहा, तो मैं मना नहीं कर सका।"
No comments:
Post a Comment