Total Pageviews

Thursday, July 14, 2011

अर्नोल्ड एक बार फिर कैमरे के लिए तैयार

मुंबई.(देश दुनिया). सेक्स स्कैंडल के कारण हॉलीवुड में अपनी वापसी को दो महीने टालने के बाद अर्नोल्ड श्वार्जनेगर एक बार फिर कैमरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. सितम्बर में शुरू होगी श्वार्जनेगर की नई फिल्म की शूटिंग. फिल्म इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया कि श्वार्जनेगर सितम्बर में 'द लास्ट स्टैंड' की शूटिंग शुरू करेंगे. यह एक वेस्टर्न फिल्म होगी. फिल्म इंडस्ट्री के इस सूत्र ने फिल्म वेब साइट 'डेडलाइन हॉलीवुड' को बताया, "यह एक पुराने जमाने की वेस्टर्न फिल्म है, जिसे खास तौर से भावनात्मक रूप से टूटे एख 63 साल के शख्स के लिए तैयार किया गया है. हमें हमेशा से इसके लिए एक आइकन की जरूरत थी."  हालांकि श्वार्जनेगर और लायंसगेट फिल्म स्टूडियो, जो इस फिल्म को बना रहा है, दोनों के प्रवक्ताओं ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स को मिली खबर के अनुसार फिल्म की तैयारी पूरी हो चुकी है और श्वार्जनेगर ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. 'द लास्ट स्टैंड' का निर्देशन दक्षिण कोरिया के जी वून किम करेंगे. इस फिल्म के 2012 में पूरा होने की उम्मीद है. श्वार्जनेगर के सेक्स स्कैंडल की खबर आने से पहले वे दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे - 'क्राय माचो' जिसका निर्माण फिलहाल रोक दिया गया है और 'द गवर्नेटर'. 'द गवर्नेटर' नाम से एक एनिमेटिड टीवी सीरियल बनना था, जिसके सुपर हीरो के लिए श्वार्जनेगर डबिंग करने वाले थे. इस सीरियल के काम को भी पूरी तरह रोक दिया गया है. इसके अलावा श्वार्जनेगर के साथ 'टर्मिनेटर' के नए भाग की भी बात चल रही थी. लेकिन मई में उन्होंने कहा कि वो फिलहाल फिल्मों के बारे में कोई चर्चा नहीं करना चाहते और अपनी निजी जिंदगी पर ध्यान देना चाहते हैं. उस समय श्वार्जनेगर के तेरह साल के नाजायज बेटे की बात सामने आई थी, जिसके चलते उनका पत्नी मारिया श्रीवर के साथ काफी तनाव चला और 25 साल की शादी के बाद वे अलग रहने लगे. पिछले हफ्ते ही श्रीवर ने तलाक की अर्जी भी दे दी. श्वार्जनेगर और उनकी पत्नी के चार बच्चे हैं, जिनकी वे तलाक के बाद भी मिल कर परवरिश करना चाहते हैं.

No comments:

Post a Comment