मुंबई.(देश दुनिया). श्वेता तिवारी के पति और संघर्षरत बॉलीवुड कलाकार राजा चौधरी को अंतत: एक फिल्म मिल ही गई है। आनंद बलराज निर्देशित इस फिल्म का नाम है ‘दाल में कुछ काला है’, जिसमें शक्ति कपूर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस तरह राजा के लिए यह फिल्म बॉलीवुड में उनकी डेब्यू साबित होगी। गौरतलब है कि पहले फिल्म में नायिका के लिए वीना मलिक को साइन किया गया था, लेकिन अब किसी दूसरी नायिका को लिया जाएगा। राजा चौधरी को बतौर नायक लेने के बाद इस फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे का चयन किया गया है, क्योंकि जिलाबदर होने के कारण राजा मुंबई नहीं आ सकते हैं। इसकी शूटिंग स्टार्ट टू फिनिश अंदाज में निपटाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment