Total Pageviews

Sunday, August 7, 2011

'विनी द पूह' 12 अगस्त को

मुंबई.(देश दुनिया). कार्टून फिल्म 'विनी द पूह' 12 अगस्त को भारत में बड़े पर्दे पर पहली बार प्रदर्शित होने जा रही है। इसकी निर्माता कम्पनी वॉल्ट डिजनी का कहना है कि यह फिल्म बच्चों और बड़ों दोनों को ही खूब पसंद आएगी। द वॉल्ट डिजनी कम्पनी (भारत) के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं वितरण) सेस्हासाये कंथामराजू ने कहा, "हम अपनी फिल्मों के जरिए पारिवारिक मनोरंजन चाहते हैं और 'विनी द पूह' बड़ों और बच्चों दोनों का मनोरंजन करेगी। फिल्म की कहानी बच्चों को लक्ष्य कर बनाई गई है लेकिन इससे पारिवारिक दर्शकों का भी मनोरंजन होगा।" ब्रिटिश लेखक ए.ए. मिल्ने ने पूह के किरदार को विकसित किया है। 'विनी द पूह' श्रृंखला के तहत कई लघु व फीचर फिल्में बन चुकी हैं। पूह के मुख्य किरदार वाली अंतिम फिल्म 'द मैनी एडवेंचर्स ऑफ विनी द पूह' डिजनी ने बनाई थी और यह 1977 में प्रदर्शित हुई थी। कंथामराजू कहते हैं, "पूह की पूरी लम्बाई की एक बड़ी फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिनेमाई पर्दे पर उतरे लगभग 35 साल गुजर चुके हैं। यह बहुत दुखद बात है कि भारत में यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई। इस बार 'विनी द पूह' यहां प्रदर्शित होगी।" साल 2000 में डिजनी ने 'द टाइगर मूवी' पेश की थी। इसमें पूह के दोस्त टाइगर की मुख्य भूमिका थी। इसकी सफलता के बाद पूह से सम्बंधित दो अन्य किरदारों पर आधारित दो और फिल्में 'पिग्लेट्स बिग मूवी' (2003) और 'पूहज हेफालम्प मूवी' (2005) प्रदर्शित हुईं। स्टीफन एंडरसन और डॉन हॉल के निर्देशन में बनी 'विनी द पूह' अपने प्रशंसकों को 68 मिनट की 'हंड्रेड एकर वुड' की रोमांचक यात्रा कराएगी। यह वही जगह है जहां विनी द पूह अपने दोस्तों टाइगर, रैबिट, पिगलेट, आउल, कांगा, रू और एयोर के साथ रहता है। 

No comments:

Post a Comment