Total Pageviews

Sunday, August 7, 2011

पहले निर्माता बनना चाहती हैं गुल

मुंबई.(देश दुनिया). गुल पनाग निर्देशक बनने से पहले निर्माता बनना चाहती हैं। वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं। एक्ट्रेस गुल पनाग का मानना है कि सिर्फ करियर ही उनकी जिंदगी नहीं है। वह कहती हैं कि मैं अपनी जिंदगी में जो कुछ करना चाहती थी, वो सब कर पा रही हूं और इसके लिए मैं जिंदगी की शुक्रगुजार हूं। गुल शादी के बाद काफी बदल गई हैं। गुल कहती हैं कि मैं अपनी जिंदगी को सिर्फ अपने करियर तक बांध कर नहीं रह सकती हूं, इसलिए वह सब करती हूं जो मैं कभी करना चाहती थी। खुद को एक या दो चीज तक बांधकर रखना मैंने कभी नहीं सीखा। मैं एक बड़े बजट वाली पीरियड फिल्म में काम कर रही हूं। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और वर्ल्ड वॉर 2 के समय की है। यह इंडो-फ्रेंच फिल्म है। इसके अलावा मेरे बॉलीवुड को लेकर भी कई प्लान्स हैं। मैं निर्देशक बाद में बनूंगी, पहले प्रोडय़ूसर बनूंगी। मैं अपनी संस्था सोप के लिए वीडियो का निर्देशन करती हूं, इसलिए मेरे दिमाग में निर्देशक का कीड़ा पहले से ही है। पर, बड़े स्तर पर फिल्म को डायरेक्ट करने से पहले मैं प्रोडय़ूसर का हैट पहनूंगी।

No comments:

Post a Comment