Total Pageviews

Saturday, August 6, 2011

उर्मिला ने "बेगम" को दी अपनी आवाज

मुंबई.(देश दुनिया). एनिमेटेड फिल्मों के किरदारों को अपनी आवाज देने वाले सितारों की लिस्ट में करीना कपूर, सुनिधि चौहान के बाद अब "रंगीला गर्ल" यानी उर्मिला मातोंडकर का नाम भी जुड़ गया है। निखिल आडवाणी की फिल्म "देल्ही सफारी" में उर्मिला ने "बेगम" को अपनी आवाज दी है। बेगम छोटे से चीते की मां है। पांच जानवरों की कहानी पर आधारित यह फिल्म देश की सबसे महंगी 3 डी एनिमेटेड फिल्म मानी जा रही है। उर्मिला के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, गोविंदा, बोमन ईरानी और स्विनी खरे ने भी अपनी आवाज दी है। निखिल बताते हैं, "सभी ने गुड विल पर फिल्म के लिए काम किया है क्योंकि इसके जरिए मैं जो मैसेज देना चाहता हूं, उसमें सभी मेरे साथ हैं।"

No comments:

Post a Comment