मुंबई.(देश दुनिया). शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज छोटे पर्दे के लिए एक चैट शो बनाने जा रही हैं, जिसकी होस्ट होंगी प्रीति जिंटा। इसे ‘द प्रीति जिंटा शो’ नाम दिया गया है जहां प्रीति सैलिब्रिटीज से चटपटे अंदाज में बातचीत करती नजर आएंगी। सूत्रों का कहना है कि उनके पहले शो में अभिषेक बच्चन नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment