Total Pageviews

Wednesday, August 10, 2011

तीसरी सबसे सफल फिल्म का खिताब


मुंबई. (देश दुनिया). हैरी पॉटर श्ऱंखला की फिल्म ‘दि डेथली हेलोस- पार्ट 2’ ने ‘दि लॉर्ड ऑफ दि रिंग्स: दि रिटर्न ऑफ दि किंग’ को पछाड़ते हुए अब तक की तीसरी सबसे सफल फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है। जेके रॉलिंग की नॉवेल पर आधारित यह फिल्म इस श्रंखला की 8वीं और आखिरी फिल्म थी। फिल्म ने दुनिया भर में 1.14 अरब डॉलर (51.57 अरब रुपए) की कमाई की है। वहीं अमेरिका के घरेलू बाजार में फिल्म ने 34.3 करोड़ डॉलर (15 अरब रुपए) कमाए। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह फिल्म आज तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘अवतार’ और दूसरे नंबर पर रही ‘टाइटेनिक’ को नहीं पछाड़ सकेगी। आज तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘अवतार’ है, जिसकी कमाई 2.8 अरब डॉलर (126.60 अरब रूपए) थी। वहीं दूसरे नंबर पर ‘टाइटेनिक’ थी। इस फिल्म ने 1.80 अरब डॉलर (81.40 अरब रुपए) कमाए थे।

No comments:

Post a Comment