नई दिल्ली. (देश दुनिया). पीवीआर कंपनी का फोकस फिल्म निर्माण से ज्यादा नए सिनेमाघर खोलने पर है। वित्त वर्ष 2012 में पीवीआर 55 नए मल्टीप्लेक्स थिएटर लगाने पर विचार कर रही है। उदयपुर, सूरत, बंग्लुरू, पुणे में ये स्क्रीन लगाने पर विचार कर रही है। सीएफओ नितिन सूद का कहना है कि पहली तिमाही में सिनेमा कारोबार के ऑपरेटिंग मार्जिन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जून तिमाही में कंपनी का ऑफरेटिंग प्रॉफिट 18.5 करोड़ रहा है जो पिछले साल की पहली तिमाही में 15 करोड़ रहा था। साथ ही कंपनी को फीनिक्स मिल को लीज पर देने के जरिए भी 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हासिल की है। टैक्स चुकाने के बाद कुल मिलाकर कंपनी का मुनाफा करीब 15-16 करोड़ रुपये रहा है जो काफी बेहतर कहा जा सकता है। वित्त वर्ष 2012 की पहली तिमाही में पीवीआर का मुनाफा दोगुना बढ़ाकर 15.5 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पीवीआर का मुनाफा 5.1 करोड़ रुपये रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पीवाआर की आय 13.7 फीसदी बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं वित्त वर्ष 2011 की पहली तिमाही में पीवाआर की आय 102 करोड़ रुपये रही थी। नितिन सूद के मुताबिक हाल ही में पीवीआर पिक्चर्स में 40 फीसदी हिस्सेदारी बढाई है और फिलहाल कंपनी की सिर्फ 1 फिल्म ही निर्माणाधीन है।
साभार मनी कण्ट्रोल
No comments:
Post a Comment