मुंबई. (देश दुनिया). हालीवुड फिल्मकार जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार को भारत में मिले जबर्दस्त समर्थन के बाद बालीवुड निर्देशक भी 3डी तकनीक को लेकर सचेत हो गए हैं और कई इस तकनीक का इस्तेमाल अपनी फिल्मों में करने जा रहे हैं। भारत की पहली 3डी डरावनी फिल्म होंटेड का निर्देशन करने वाले विक्रम भट्ट इस शैली की तीन नई फिल्मों की योजना बना रहे हैं। उनका मानना है कि यह नई तकनीक यहां पर लंबे समय तक बनी रहेगी। उन्होंने कहा मुझे 3डी तकनीक के बारे में अच्छी जानकारी है लेकिन हांटेड के लिए मुझे सब कुछ फिर से सीखना पड़ा। मै अभी भी सीख रहा हूं।
No comments:
Post a Comment