मुंबई. (देश दुनिया). प्रतीक बब्बर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'माई फ्रेंड पिंटो' में एक दिलचस्प दोस्त के रूप में नजर आएंगे। प्रतीक ने दावा किया है कि असल जिंदगी में उनके कई दोस्त हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब प्रतीक अपने कुछ दोस्तों से काफी परेशान हो गए थे और इसका कारण था कि वे उन्हें लड़की कहकर बुलाते थे। प्रतीक ने कहा कि कॉलेज टाइम में वे बहुत कम ही क्लासेज करने जाते थे, यह एक छात्र का बुरा उदाहरण है। प्रतीक ने कहा, "मैं कॉलेज बंक कर मस्ती करता था। कॉलेज में मेरे बहुत सारे दोस्त थे और वे सब मुझे परेशान करने के लिए सबकुछ किया करते थे। हालांकि मुझे सबसे अधिक परेशानी उस समय होती थी जब वे सब मुझे लड़की कहते थे।"
No comments:
Post a Comment