Total Pageviews

Wednesday, August 3, 2011

तब्बू की जगह नेहा


मुंबई. (देश दुनिया). नेहा धूपिया को कबीर कौशिक के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मेक्जीमम’ में लीड रोल मिल गया है। इस रोल को पहले तब्बू निभाने वाली थी। फिल्म में हीरो थे सोनू सूद, लेकिन बाद में तब्बू को लगा कि सोनू सूद के साथ उनकी जोड़ी जम नहीं पा रही है, तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी। सोनू के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता काम कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment