Total Pageviews

Tuesday, August 2, 2011

शिल्पा शेट्टी को समन जारी

मुंबई. (देश दुनिया). बिहार में सीवान जिले की एक अदालत ने फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी समेत पांच लोगों को नई दिल्ली में वर्ष 2007 में एक कार्यक्रम के दौरान अश्लील हरकत करने को लेकर समन जारी करते हुए सात अगस्त को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है।   न्यायिक मजिस्ट्रेट हरेराम ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए शिल्पा शेट्टी, अभिनेता रिचर्ड गेर, एक निजी चैनल के पत्रकार समेत पांच लोगों के खिलाफ समन जारी कर उन्हें सात अगस्त को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया।   शिल्पा-चुंबन मामले में गेर को राहत    उल्लेखनीय है कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी सिंह ने वर्ष 2007 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में इस मामले को लेकर एक याचिका दाखिल की थी। अपनी याचिका में सिंह ने कहा है कि नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेर ने अश्लील हरकत की और उसे एक निजी चैनल ने प्रसारित किया, जिससे युवाओं के मन-मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ा है और यह भारतीय संस्कृति के अनुरूप भी नहीं है। 

No comments:

Post a Comment