Total Pageviews

Wednesday, August 3, 2011

मल्लिका को सता रहा है डर



मुंबई.(देश दुनिया). मल्लिका शेरावत अपनी नई हॉलीवुड फिल्म 'पॉलिटिक्स ऑफ लव' को लेकर काफी डरी हुईं हैं। बताया जाता है कि मल्लिका को डर सता रहा है कि उनकी इस फिल्म का हश्र भी 'हिस्स' की तरह न हो जाए। ये फिल्म इस महीने के अंत तक रिलीज होगी। मल्लिका मानती है कि इस फिल्म के चलने से उनको कई विदेशी फिल्मी प्रोजेक्‍ट मिल सकते हैं। अपनी फिल्म की सफलता के ‌लिए प्रमोशन के साथ-साथ प्रार्थना भी कर रही हैं। 

No comments:

Post a Comment