चेन्नई. (देश दुनिया). मशहूर गायिका चिन्मयी को उनकी तेलुगु फिल्म 'ये माया चेसावे' के लिये आंध्र प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह फिल्म तमिल फिल्म 'विन्नाई थांडी वारूवाया' की रीमेक है, जिसे गौतम वासुदेव मेनन ने डायरेक्ट किया है। चिन्मयी ने तमिल में कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें रजनीकांत स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ' इंदिरन' भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment