Total Pageviews

Monday, August 8, 2011

एकता कपूर को हवाई अड्डे पर रोक लिया

मुंबई.(देश दुनिया). फिल्म एवं टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर को रविवार देर रात मुंबई हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि उनके पास 2000 हजार डालर का सामान पाया गया जिसकी ड्यूटी अदा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार एकता देर रात करीब 10.45 पर बैकॉक से मुंबई लौटी थीं। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया तथा उनके सामान की तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि काफी सामान के बारे में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए रोक लिया। गौरतलब है कि कई बॉलीवुड हस्तिायों को पहले भी कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग रोक कर लाए गए अतिरिक्त सामान की ड्यूटी वसूल चुकी है। कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा, बिपाशा बसु, मिलीषा लांबा जैसी अभिनेत्रियों को भी कस्टम विभाग से दो-चार होना पड़ा था। 

No comments:

Post a Comment