यूटीवी मोशन पिक्चर्स अपनी आने वाली फिल्म 'रोडी राठौर' में अक्षय कुमार के नए अंदाज की खोज ऑनलाइन कर रहा है। फेसबुक पर यूटीवी मोशन ने लिखा है कि अक्षय कुमार पुराने अंदाज को छोड़कर 'रोडी राठौर' में नए अंदाज में नजर आने को तैयार हैं। लेकिन वह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा मूंछों वाला अंदाज उन पर फबेगा। जिस अंदाज को सबसे ज्यादा मत मिलेंगे उसी को अक्षय के लिए चुना जाएगा। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। इस फिल्म के लिए अक्षय खासतौर पर कराटे सीख रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा और निर्माता संजय लीला भंसाली और रुनी स्क्रूवाला और शबीना खान हैं।
No comments:
Post a Comment