मुंबई.(देश दुनिया). माही गिल पिछले दिनों निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'नॉट ए लव स्टोरी' को लेकर काफी चर्चा में रही। माही के चर्चा में रहने की एक बड़ी वजह ये भी थी कि इस फिल्म में माही ने जो किरदार निभाया है वो नीरज ग्रोवर हत्याकांड में शामिल मारिया सुसाईराज से काफी मिलता जुलता है। बकौल माही, ‘हां, मैं इन दिनों किसी के साथ डेटिंग कर रही हूं। लेकिन मैं इस तरह के सवालों के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हूं। और इस बारे में फिलहाल कुछ और बता भी नहीं सकती हूं। लेकिन हां ये सच है कि इन दिनों मेंरी जिंदगी में कोई आ गया है। कोई ऐसा, जिसे लेकर मैं मीडिया से कुछ प्राइवेसी की उम्मीद करती हूं।’ हालांकि माही ने इससे ज्यादा कुछ भी कहने से मना कर दिया। लेकिन जाते-जाते वह इतना इशारा जरूर दे गईं कि उनका प्रेमी बॉलीवुड से नहीं है। वह कहती हैं कि हां, ये सच है कि वो इनसान बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं रखता। वो शिपिंग व्यवसाय से जुड़े हैं और हां हम दोनों को सैटल होने में करीब दो-तीन साल लगेंगे।
No comments:
Post a Comment