Total Pageviews

Tuesday, August 9, 2011

एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती


मुंबई.(देश दुनिया). दुनिया भले फिल्मों में करीना की एक्टिंग देखना चाहती है लेकिन खुद करीना फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा अपनी खूबसूरती देखती हैं। उनका कहना है कि उन्हें फिल्म में सुन्दर दिखना अच्छा लगता है। मैं सिर्फ यह चाहती हूं कि मैं सुन्दर दिखूं। मुझे एक्शन दृश्य करने से नफरत है। मुझे अच्छा दिखना और रोमांटिक गानों को फिल्माना अच्छा लगता है। इसलिए मैंने शाहरूख खान से कहा था कि अगर मेरे लिए तुम्हारी फिल्म रॉ-वन में गाने हैं तब तो मैं तुम्हारे साथ काम कर सकती हूं, अगर केवल स्टंट सीन हैं तो वो तुम अपने ऊपर फिल्माओ। रॉ-वन में काम करने का अनुभव अच्छा रहा। शाहरूख के साथ काम करना मुझे हमेशा अच्छा लगता है। करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों रॉ-वन और एजेंट विनोद को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह दोंनों फिल्में सफलता के चरम पर जाएंगी और उनके करियर में अहम् भूमिका निभाएंगी।

No comments:

Post a Comment