मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर निर्देशक शिरीष कुंदर की किक में नजर आएंगे। किक की शूटिंग साजिद नडियाडवाला के निर्देशन में 2012 में शुरू होगी। सलमान अब लगातार साउथ की फिल्मों पर नज़र गड़ाए बैठे हैं। वांटेड और रेडी के बाद किक उनकी तीसरी साउथ डब मूवी होगी, जिसमें तेजा आ एलेना ने मुख्य भूमिका निभाई है। सलमान और सोनाक्षी इन दोनों दबंगों को निर्माता अरबाज खान ने दबंग के सीक्वल दबंग-2 के लिए भी साइन किया है, लेकिन सलमान इस समय अपनी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही व्यस्त है और इनकी इसी व्यस्तता के कारण ही दबंग 2 अब 2013 में दर्शकों के बीच आ पाएगी। निर्देशक शिरीष कुंदर ने हाल ही में अपनी फिल्म जोकर में अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा को लिया है। इस फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी कर ली गयी है। सब कुछ समय पर हो गया तो किक का काम भी समय से शुरू हो जाएगा इसके लिए 3डी तकनीक के प्रयोग पर विचार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment