मुंबई.(देश दुनिया).अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय अभिनेता कबीर बेदी अब फिल्म निर्माता बनने की तैयारी में हैं। कबीर का कहना है कि फिल्म 'फाइनल प्रॉमिस' पूरी तरह से भारतीय कहानी है जो पुनर्जन्म पर आधारित है। लोकारनो (स्विट्जरलैंड) अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कबीर ने बताया कि मैं फिल्म 'फाइनल प्रॉमिस' का निर्माण कर रहा हूं। यह भारतीय फिल्म है लेकिन यह अंतर्राष्ट्रीय बाजार के लिहाज से बनाई जा रही है। इसलिए मैं इस बात से सहमत हूं कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है। मैं एक अन्य फिल्म की पटकथा पर भी काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अभिनय में बहक गया था। कबीर प्रारम्भ में विज्ञापन एजेंसी लिंटास के साथ जुड़े थे और इसके बाद वह भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभिनय करने लगे। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर मेरा सफर काफी शानदार रहा है। अभिनय की मेरी यात्रा ही मुझे बॉलीवुड, यूरोप और विश्व के अन्य भागों में लेकर गई। मैंने फिल्म उद्योग में काम किया और कुछ बहुत अच्छे लोगों से भी मुलाकात हुई। अपनी पहली फिल्म के निर्देशन के बारे में उन्होंने बताया कि फिल्म निर्देशन का विकल्प मैंने खुला रखा था। इसे मैं अपने तरीके से निर्देशित करूंगा क्योंकि इसे मैंने ही लिखा है। इसकी कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। यह पूरी तरह से भारतीय कहानी है, जिसमें भारतीय अभिनेता ही शामिल होंगे। इसमें एक विदेशी अभिनेता भी शामिल हो सकते हैं लेकिन मुख्य भूमिका में नहीं।''
No comments:
Post a Comment