Total Pageviews

Sunday, August 7, 2011

साबुन के झाग से लिपटी मल्लिका

मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत की हॉलीवुड फिल्म "पॉलिटिक्स ऑफ लव अमेरिका" 26 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के एक दृश्य में मल्लिका बेहद तंग कप़ड़े में साबुन के झाग से लिपटी हुई कार साफ करती दिखाई गई हैं। इस दृश्य का एक हिस्सा यू-ट्यूब पर लीक होने के बाद अब तक इसे दो लाख साठ हजार हिट्स मिल चुके हैं। यह फिल्म अमेरिका के 2008 के राष्ट्रपति चुनाव की पृष्ठभूमि पर है जिसमें बराक ओबामा को व्हाइट हाउस में मतदान करते दिखाया गया है। इस फिल्म में मल्लिका का किरदार एक डेमोक्रे टिक पार्टी कार्यकर्ता एरीथा गुप्ता की है जिसे अपने रिपब्लिकन समकक्ष के ली फ्रैं कलिन (ब्रायन व्हाइट) से प्यार हो जाता है। 

No comments:

Post a Comment