Total Pageviews

Sunday, August 7, 2011

स्पाइडर मैन की भूमिका में गारफील्ड

मुम्बई. अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड स्पाइडर मैन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। तीन जुलाई 2012 में थ्री डी स्क्रीन पर आने जा रही नई स्पाइडर मैन फिल्म में 26 वर्षीय अभिनेता पीटर पार्कर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। नए स्पाइडर मैन के लिए पीटर पार्कर के चुनाव के साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। चौथी स्पाइडर मैन फिल्म से अभिनेता टोबे मगैरे बाहर हो गए हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिसम्बर महीने में शुरू होने वाली है। 500 डेजस ऑफ समर फेम मार्क बेब फिल्म में जेम्स वनडेरबिल्ट की भूमिका में दिखाई देंगी। लौरा जिसकीन व अल्वी अरद, कोलंबिया पिक्चर्स और मारवेल स्टूडियो में इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। 

No comments:

Post a Comment